पंजाब : तमाम एहतियात के बावजूद सरकारी स्कूल की एक छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन हुई पूरी क्लास

By: Ankur Thu, 12 Aug 2021 6:10:43

पंजाब : तमाम एहतियात के बावजूद सरकारी स्कूल की एक छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन हुई पूरी क्लास

पंजाब में कोरोना का कहर कम हुआ था जिसके चलते सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था। लेकिन अब कोरोना ने स्कूल में भी दस्तक दे दी हैं। जी हां, तमाम स्कूल तो खुल गए लेकिन स्कूल खुलते ही बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला शुरू हो गया है जो सभी की चिंता को बढ़ाने का काम कर रहा हैं। नंगल के स्वामीपुर बाग की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद से पूरी क्लास को ही एकांतवास में रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

स्कूल प्रिंसिपल बलजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को उनके स्कूल में विभिन्न क्लासों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कुल 226 छात्रों में से फिलहाल 79 छात्र-छात्राओं के ही कोरोना टेस्ट किए गए थे और शाम को ही उन्हें 12वीं कक्षा की एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने का मैसेज मिला है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार खोसला ने कहा कि 12वीं कक्षा की एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण सरकारी दिशा निर्देशों के तहत क्लास के सभी बच्चों को 14 दिनों के लिए घर में ही एकांतवास में रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर दो बच्चे और पॉजिटिव आ जाते तो स्कूल 14 दिन के लिए बंद किया जाना था।

ये भी पढ़े :

# मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में विषम वर्षा को लेकर जताई चिंता, पीड़ितों को समय पर सहायता देने की कही बात

# अलवर : डकैती के मामले में लिप्त तीन पुलिस कांस्टेबलों को किया गया निलंबित, डाला गया समझौते का दबाव

# ग्रीन लहंगे के साथ डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज माधुरी को दे रहा हॉट लुक, फैन्स हुए दीवाने

# छत्तीसगढ़ : तीन ड्रग तस्करों को रिश्वत लेने के बाद किया रिहा, निलंबित हुए दो पुलिसकर्मी

# मृत समझकर जिसका किया था अंतिम संस्कार फिर 35 साल बाद लौटा वापस, सभी रह गए हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com